कोरोना
इसकी बेरहमी को पुरे विश्व ने सहा है
हम सुरक्षित तभी तक है, घरों में जब तक हैं
ये इस देश के हर एक धड़कते दिल ने कहा है |
कोरोना बीमारी की एक अनसुलझी कहानी है
किस्सा था कहीं ये, अब हर किसीकी की ज़ुबानी है
इस महामारी से सबको बचाना है
ये कर दिखाने की हम सबने ठानी है |
हो सांस लेने में तकलीफ तो डॉक्टर तक पहुंचना है
हो सर्दी खांसी या केवल बुखार हो
ऐसे में हमको घर पर ही ठहरना है |
नमस्ते को सबने अभिनन्दन बनाया है
अभी तक भागते थे जो खुदी से दूर
कोरोना आज सबको घर वापिस लाया है |
इस कोरोना की है हम सबसे लड़ाई
जात और धर्म को छोड़ कर लड़ेंगे हम
इसी में है हम सब की भलाई |
कोई न कोई तोड़ इस का ढूंढ लाएंगे
चलें है इसी राह पर कई कर्मठ सैनानी
यक़ीनन हम भी उनका साथ देते जायेंगे |
इससे बचने के लिए जरुरी ये जानकारी है
जिन्दा रहे तो फिर मिलते रहेंगे हम
अभी दूर दूर रहने में ही समझदारी है ||
जय हिन्द | जय भारत ||