साथ हो तेरा
मैं हूँ अर्धांगिनी तेरी, तू आधा अंग है मेरा
हूँ इंद्रधनुष मैं बरसातों का, तू हर रंग है मेरा
तुझसे ही है राहत ज़िन्दगी में
तुम बिन तूफानों का हिलोरा
तूफानों में भी मिल जाए साहिल मुझे
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
तुझसे ही है हर शाम, तू ही मेरा सवेरा
तेरी साँसों में साँसें मेरी, तेरे दिल में मेरा बसेरा
तेरे होने से ही है हर पल रोशन
तुम बिन घनघोर अँधेरा
अंधेरों में भी भर जाए रोशनी की जगमग
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
आँखों में आँखें तेरी, हर चेहरे में तेरा चेहरा
गर मैं हूँ जमीं तो तू आसमाँ सुनहरा
तू है तो है खुशनुमा हर मंज़र
तेरे बिन खामोशियों का पहरा
ख़ामोशी भी बदल जाए मुस्कराहट में
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
तूने ही उड़ाई नींदें मेरी, तू ही मेरे दिल का लुटेरा
तुझसे ही शुरू मेरी दुनिया, तुझपर ही वक़्त आके ठहरा
तुझसे ही है मेरी चुडियों की खनक, पायल की छनक
तुझसे ही है मेरे सिंदूर का रंग गहरा
रंग डालूं खुद को तेरे ही रंग में
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
तू ही तो मकसद है ज़िन्दगी का मेरा
तू मेरा चाँद, मैं तेरा पागल चकोरा
नहीं लगते सपने सुहाने अब मुझे
सपनों से भी प्यारा हमदम है मेरा
सपनों सी हसीं हो जाए दुनिया मेरी
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
........ बस साथ हो तेरा।
मैं हूँ अर्धांगिनी तेरी, तू आधा अंग है मेरा
हूँ इंद्रधनुष मैं बरसातों का, तू हर रंग है मेरा
तुझसे ही है राहत ज़िन्दगी में
तुम बिन तूफानों का हिलोरा
तूफानों में भी मिल जाए साहिल मुझे
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
तुझसे ही है हर शाम, तू ही मेरा सवेरा
तेरी साँसों में साँसें मेरी, तेरे दिल में मेरा बसेरा
तेरे होने से ही है हर पल रोशन
तुम बिन घनघोर अँधेरा
अंधेरों में भी भर जाए रोशनी की जगमग
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
आँखों में आँखें तेरी, हर चेहरे में तेरा चेहरा
गर मैं हूँ जमीं तो तू आसमाँ सुनहरा
तू है तो है खुशनुमा हर मंज़र
तेरे बिन खामोशियों का पहरा
ख़ामोशी भी बदल जाए मुस्कराहट में
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
तूने ही उड़ाई नींदें मेरी, तू ही मेरे दिल का लुटेरा
तुझसे ही शुरू मेरी दुनिया, तुझपर ही वक़्त आके ठहरा
तुझसे ही है मेरी चुडियों की खनक, पायल की छनक
तुझसे ही है मेरे सिंदूर का रंग गहरा
रंग डालूं खुद को तेरे ही रंग में
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
तू ही तो मकसद है ज़िन्दगी का मेरा
तू मेरा चाँद, मैं तेरा पागल चकोरा
नहीं लगते सपने सुहाने अब मुझे
सपनों से भी प्यारा हमदम है मेरा
सपनों सी हसीं हो जाए दुनिया मेरी
जो उम्र भर साथ हो तेरा।
........ बस साथ हो तेरा।
No comments:
Post a Comment