बस कुछ दिनों की बात है
उम्र भर का हमारा साथ है।
ना रहेगा अधुरा कोई सफर
बस कुछ दिनों की बात है।
भिगोया तेरे प्यार की बारिश ने कभी,
कभी दूरियों से भीगे मेरे जज़्बात हैं।
कट जाएगा हर लम्हा इंतज़ार का
आज ही के बस ये हालात हैं
बस कुछ दिनों की बात है।
बंधे है प्यार के अटूट बंधन से हम
मैं डाल-डाल, तू पात-पात है।
है अब मौसम पतझड़ तो क्या
आने वाला हर दिन बरसात है
बस कुछ दिनों की बात है।
है तुझसे ही रोशन मेरी ज़िन्दगी ,
तुझ बिन घनघोर काली रात है।
ढल जायेगा ये अँधियारा भी अब ,
होने वाली तेरी मेरी मुलाकात है।
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है।
No comments:
Post a Comment