Thursday, 14 December 2017

BAS KUCH DINO KI BAAT HAI

बस कुछ दिनों की बात है

पल दो पल की ये बात नहीं 
उम्र भर का हमारा साथ है। 
ना रहेगा अधुरा कोई सफर 
बस कुछ दिनों की बात है। 

भिगोया तेरे प्यार की बारिश ने कभी,
कभी दूरियों से भीगे मेरे जज़्बात हैं। 
कट जाएगा हर लम्हा इंतज़ार का 
आज ही के बस ये हालात हैं
बस कुछ दिनों की बात है। 

बंधे है प्यार के अटूट बंधन से हम 
मैं डाल-डाल, तू पात-पात है। 
है अब मौसम पतझड़ तो क्या 
आने वाला हर दिन बरसात है 
बस कुछ दिनों की बात है। 

है तुझसे ही रोशन मेरी ज़िन्दगी ,
तुझ बिन घनघोर काली रात है। 
ढल जायेगा ये अँधियारा भी अब ,
होने वाली तेरी मेरी मुलाकात है। 
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है। 

Corona alias CoVid-19

कोरोना   कोई कहे कोरोना, किसीने कोविड  कहा है   इसकी बेरहमी को पुरे विश्व ने सहा है  हम सुरक्षित तभी तक है, घरों में जब तक हैं   ...